कृपाल सिंह का शव भारत पहुंचा, परिवार वालों ने लगाया साजिश का आरोप

नयी दिल्ली : कृपाल सिंह का शव बाघा बोर्डर के रास्ते भारत पहुंच गया. कृपाल सिंह पिछले 20 सालों से पाकिस्तान जेल में बंद थे. अचानक उनकी मौतकथित रूप सेदिल का दौरा पडऩे से हो गयी. कृपाल की मौत पर सबरजीत की बहन दरबीर कौन और कृपाल के परिवार वाले सवाल खड़ा कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 4:14 PM

नयी दिल्ली : कृपाल सिंह का शव बाघा बोर्डर के रास्ते भारत पहुंच गया. कृपाल सिंह पिछले 20 सालों से पाकिस्तान जेल में बंद थे. अचानक उनकी मौतकथित रूप सेदिल का दौरा पडऩे से हो गयी. कृपाल की मौत पर सबरजीत की बहन दरबीर कौन और कृपाल के परिवार वाले सवाल खड़ा कर रहे हैं. कृपाल सिंह के परिवार वालों ने एक चिट्ठी का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें कुछ महीनों पहले कृपाल ने चिट्ठी लिखी थी और उसमें जिक्र किया था कि उसकी सेहत बहुत अछ्छी है.

कृपाल सिंह के भतीजे अश्विनी ने दावा किया कि पाक जेल में भारतीय कैदियों को मारने की साजिश जल रही है. उन्हें कृपाल सिंह ने इसकी जानकारी दी थी. जेल में बंद 11 कैदियो की जान को खतरा है. कृपाल ने कुछ लोगों के नाम का भी जिक्र किया था.
कृपाल की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाने की अपील की थी. कृपाल को पाकिस्तान में अवैध रूप से घुसने और जासूसी करने का आरोप लगाया था. कृपाल का शव भारत को सौंपने से पहले लाहौर स्थित जिन्ना अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गाया.
सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री ने कृपाल सिंह के परिवार के सदस्यों को सरकार की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया है. कृपाल सिंह की बहन जगीर कौर के साथ सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर भी मौजूद थी. सरबजीत सिंह की मौत मई 2013 में पाकिस्तान की जेल में हुर्द थी.

Next Article

Exit mobile version