मुझे हिंदुस्तान में रहने का फख्र, कश्मीर के दिल का ‘दर्द” दूर करना जरूरी : महबूबा

कटरा (जम्मू-कश्मीर) : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज ‘‘कश्मीर के दिल के दर्द’ की बात की जिसे तुरंत दूर करने की जरूरत है ताकि राज्य के युवा फले-फुले और देश की तरक्की में योगदान करें.जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री केरूप में इसी माह शपथग्रहण करने के बाद पहली जनसभा को संबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 5:39 PM

कटरा (जम्मू-कश्मीर) : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज ‘‘कश्मीर के दिल के दर्द’ की बात की जिसे तुरंत दूर करने की जरूरत है ताकि राज्य के युवा फले-फुले और देश की तरक्की में योगदान करें.जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री केरूप में इसी माह शपथग्रहण करने के बाद पहली जनसभा को संबोधित करते हुए महबूबा ने पाकिस्तान, सीरिया और लीबिया समेत मुस्लिम देशों में जन विक्षोभ की चर्चा की.

उन्होंने यहां श्री वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन के बाद रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान में सरकार अपने ही अवाम सेलड़ रही है…सुन्नी शिया को मार रहे हैं और शिया सुन्नियों को.’ महबूबा ने कहा, ‘‘मुझे एक ऐसे मुल्क में रहने का फख्र है जहां विभिन्न धर्मों के लोग शांति और सद्भाव के साथ रहते हैं, लेकिन एक दर्द है…कश्मीर के दिल में दर्द और हम सभी को मिल कर इसे दूर करना है.’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमें इसे दूर करने की जरूरत है ताकि देश के बाकी हिस्सों की तरह कश्मीर के युवा भी तरक्की करें.’ इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा और केंद्र एवं राज्य के मंत्री भी शरीक हुए.

महबूबा ने हंदवाडा की हाल की हत्याओं का जिक्र करते हुए उम्मीद जताई कि मोदी की रहनुमाईमें उनकी सरकार राज्य में अमन बहाल कर सकेगी.

उन्होंने अपने दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के साथ अपनी वार्ता का जिक्र किया और कहा कि जब पीडीपी और भाजपा के बीच गंठबंधन के लिए बातचीत चल रही थी तो दिवंगत नेता ने उनसे कहा था, ‘‘मैंने एक ऐसे शख्स का हाथ थामा हे जिसे करोड़ों लोगों ने देश का प्रधानमंत्री बनाया है.’

Next Article

Exit mobile version