फेसबुक ने किया भारत की लिटिल आई लैब्स का अधिग्रहण
नयी दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने बेंगलूर की कंपनी लिटिल आई लैब्स का अधिग्रहण कर लिया. इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है. फेसबुक का यह भारत में अपनी तरह का पहला सौदा है. लिटिल आई लैब्स मोबाइल एप्प डेवलपरों के लिए निगरानी टूल आदि बनाती है. लिटिल आई लैब्स […]
नयी दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने बेंगलूर की कंपनी लिटिल आई लैब्स का अधिग्रहण कर लिया. इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है. फेसबुक का यह भारत में अपनी तरह का पहला सौदा है.
लिटिल आई लैब्स मोबाइल एप्प डेवलपरों के लिए निगरानी टूल आदि बनाती है. लिटिल आई लैब्स ने अपनी वेबसाइट पर इस सौदे की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि वह फेसबुक जैसी साख वाली कंपनी का हिस्सा बन रही है.
सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन रपटों के अनुसार यह 1.0-1.5 करोड़ डालर के बीच हो सकता है. उल्लेखनीय है कि लिटिल आई लैब्स की स्थापना लगभग साल भर पहले बेंगलूर के गिरिधर मूर्ति, कुमार रंगराजन, सत्यम कुंडुला तथा लक्ष्मण काकीराला ने की थी.