PM मोदी के जून में US आने की उम्मीद, अमेरिकी सांसदों को करेंगे संबोधित
वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जून में अमेरिका की यात्रा पर आने की उम्मीद है. अमेरिका के शीर्ष सांसदों के एक समूह ने प्रतिनिधि सभा के स्पीकर से आग्रह किया है कि भारतीय प्रधानमंत्री को संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जाए. मोदी की दो वर्षों के भीतर अमेरिका की चौथी […]
वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जून में अमेरिका की यात्रा पर आने की उम्मीद है. अमेरिका के शीर्ष सांसदों के एक समूह ने प्रतिनिधि सभा के स्पीकर से आग्रह किया है कि भारतीय प्रधानमंत्री को संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जाए. मोदी की दो वर्षों के भीतर अमेरिका की चौथी यात्रा होगी.
सांसद एड रॉयस, इलियट एंजेल, जार्ज होल्डिंग और एमी बेरा ने प्रतिनिधि सभा के पॉल रियान को लिखे पत्र में कहा, ‘‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस वर्ष सात और आठ जून को वाशिंगटन की यात्रा पर आने की उम्मीद है.’ पत्र में कहा गया है, ‘‘ रक्षा, मानवीय और आपदा राहत, अंतरिक्ष सहयोग, संरक्षण एवं नवोन्मेष समेत व्यापक क्षेत्रों में भारत के साथ हमारे गहरे संबंधों को देखते हुए कांग्रेस :अमेरिका संसद का एक सदन: को प्रधानमंत्री को सीधे सुनने का अवसर प्रदान करने का यह उपयुक्त मौका है.
रॉयस सदन के विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष है जबकि एंजेल रैकिंग सदस्य तथा होल्डिंग और बेरा भारत और भारतीय अमेरिकी सांसदों के समूह के सह अध्यक्ष हैं. अमेरिका के चार सांसदों ने 19 अप्रैल को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘इसलिए हम आग्रह करते हैं कि आप प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के लिए आमंत्रित करें. हमारी यह समझ है कि अगर आमंत्रित किया जाए तब प्रधानमंत्री उसे स्वीकार कर लेंगे.’
बहरहाल, अभी इस यात्रा के बारे में न तो व्हाइट हाउस और न ही नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय से ही कोई आधिकारिक घोषणा हुई है. अमेरिकी सांसदों के समूह ने कहा कि भारत के साथ अमेरिका के संबंध कानून के शासन, चुनावी लोकतंत्र और धार्मिक बहुलतावाद समेत साझे मूल्यों पर आधारित हैं. पत्र में कहा गया है कि नये सिरे से आगे बढ़े गठजोड़ को मजबूत बनाने में यहां के दोनों दलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जिसमें राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश का नेतृत्व और भारतीय अमेरिकी समुदाय का योगदान रहा है.
यदि नरेंद्र मोदी का यह अमेरिका दौरा हो ता है तो प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका यह चौथा अमेरिकी दौरा होगा. इससे पहले पीएम मोदी अपने अमेरिका दौरे में संयुक्त राष्ट्र, सिलिकॉन वैली और न्यूक्लियर समिट को लेकर अमेरिका गए थे, लेकिन इस बार उनका दौरा पूरी तरह अमेरिका पर ही फोकस होने की उम्मीद है. जानकारों की माने तो पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से मील का पत्थर साबित हो सकता है.
आपको बता दें कि अगले साल जनवरी में बराक ओबामा का बतौर राष्ट्रपति का टर्म खत्म हो रहा है. इसी कारण वे दुनिया के सभी शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात को लेकर उत्साहित हैं. इससे पहले नरेंद्र मोदी जब अमेरिका की यात्रा पर थे तो ओबामा ने गुजराती अंदाज में उनसे पूछा था ‘केम छो मोदी जी’.