22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंहस्थ मेला : क्षिप्रा में डुबकी लगायेंगे लाखों श्रद्धालु, पर इस नदी में होगा नर्मदा जल

इंदौर : मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में 22 अप्रैल से शुरु होने वाले सिंहस्थ मेले में लाखों श्रद्धालु हालांकि अपनी धार्मिक आस्था के मुताबिक क्षिप्रा में स्नान करेंगे, लेकिन इस नदी में हकीकत में नर्मदा का जल बह रहा होगा. इसकी वजह यह है कि क्षिप्रा अपने उद्गम से ही सूख चुकी है और […]

इंदौर : मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में 22 अप्रैल से शुरु होने वाले सिंहस्थ मेले में लाखों श्रद्धालु हालांकि अपनी धार्मिक आस्था के मुताबिक क्षिप्रा में स्नान करेंगे, लेकिन इस नदी में हकीकत में नर्मदा का जल बह रहा होगा. इसकी वजह यह है कि क्षिप्रा अपने उद्गम से ही सूख चुकी है और करीब 432 करोड रुपये की लागत वाली परियोजना के जरिये इस नदी को नर्मदा के जल से जीवित किया गया है. प्रदेश सरकार के नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) ने दोनों नदियों को नर्मदा..क्षिप्रा सिंहस्थ लिंक परियोजना के जरिये जोड़ा है.

एनवीडीए के संयुक्त निदेशक आदिल खान ने बताया, ‘‘सिंहस्थ मेले के मद्देनजर हम इस परियोजना के चारों पंपिंग स्टेशनों को उनकी कुल 28,370 किलोवॉट की पूरी क्षमता से चला रहे हैं. फिलहाल क्षिप्रा में हर सेकंड 5,000 लीटर नर्मदा जल प्रवाहित किया जा रहा है.’ क्षिप्रा नदी आमतौर पर गर्मियों में सूखकर नाले में तब्दील हो जाती है और इसका पानी आचमन के लायक भी नहीं रह जाता है.
इसके मद्देनजर साधु-संतों ने प्रदेश सरकार से मांग की थी कि वह सिंहस्थ मेले के दौरान क्षिप्रा में स्वच्छ जल छोडकर इसे प्रवाहमान बनाये, ताकि देश..विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालु इसमें अच्छी तरह स्नान कर सकें. खान ने कहा, ‘‘हमने इसकी पूरी व्यवस्था की है कि महीने भर चलने वाले सिंहस्थ मेले के दौरान क्षिप्रा में स्वच्छ जल की लगातार आपूर्ति होती रहेगी.’ उन्होेंने बताया कि नर्मदा..क्षिप्रा सिंहस्थ लिंक परियोजना 25 फरवरी 2014 को लोकार्पित हुई थी. तब से लेकर अब तक इसके जरिये क्षिप्रा में नर्मदा का तकरीबन 86.5 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा जा चुका है.
खान ने बताया कि नर्मदा..क्षिप्रा सिंहस्थ लिंक परियोजना के तहत नर्मदा नदी की ओंकारेश्वर सिंचाई परियोजना के खरगोन जिले स्थित सिसलिया तालाब से पानी लाकर इसे क्षिप्रा के प्राचीन उद्गम स्थल पर छोड़ा जा रहा है. यह जगह इंदौर जिले के उज्जैनी गांव कीपहाड़ियोंपर स्थित है. हालांकि, क्षिप्रा इस स्थल पर लुप्त नजर आती है. उन्होंने बताया कि सिसलिया तालाब से उज्जैनी की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है.
यह जगह सिसलिया तालाब से 350 मीटर की उंचाई पर स्थित है. नर्मदा का जल उज्जैनी से करीब 112 किलोमीटर की दूरी तय कर अपनी स्वाभाविक रवानी के साथ उज्जैन के रामघाट पहुंच रहा है. उज्जैन में 22 अप्रैल से 21 मई तक चलने वाले सिंहस्थ मेले में करीब पांच करोड़ श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद है. उज्जैन में वर्ष 2004 में लगे पिछले सिंहस्थ मेले के दौरान गंभीर नदी पर बने बांध के पानी को क्षिप्रा में छोड़ा गया था. इसके साथ ही, बडे टैंकरों से क्षिप्रा में पानी डाला गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें