आडवाणी से मिले मोदी, पत्नी के निधन पर संवेदना जतायी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और उनकी पत्नी कमला आडवाणी के निधन पर संवेदना प्रकट की. मोदी गत रविवार को कमला आडवाणी की स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल नहीं हो पाए थे.वह आज पृथ्वीराज रोड स्थित आडवाणी के घर गए और […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और उनकी पत्नी कमला आडवाणी के निधन पर संवेदना प्रकट की. मोदी गत रविवार को कमला आडवाणी की स्मृति में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल नहीं हो पाए थे.वह आज पृथ्वीराज रोड स्थित आडवाणी के घर गए और भाजपा के वरिष्ठ नेता के साथ करीब 25 मिनट बिताए.
कमला राजनीति से दूर थीं लेकिन उन्हें आडवाणी के लंबे राजनीतिक सफर में अकसर उनके साथ देखा जाता था. गत छह अप्रैल को दिल का दौरा पडने से उनका निधन हो गया था. वह पिछले कुछ समय से बढती उम्र के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी तकलीफों से जूझ रही थीं