31 महिलाओं का बंध्याकरण
गया: पंचायत प्रतिनिधियों के खाली पद के लिए 12 तारीख को मतदान व 13 तारीख को मतगणना होगी. इसके लिए जिला स्कूल के सभागार में बुधवार को दो पालियों में 50-50 मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी गयी. उन्हें इवीएम से चुनाव कराने के सिस्टम की जानकारी दी गयी. पीठासीन व चुनाव कर्मचारी का क्या रोल […]
गया: पंचायत प्रतिनिधियों के खाली पद के लिए 12 तारीख को मतदान व 13 तारीख को मतगणना होगी. इसके लिए जिला स्कूल के सभागार में बुधवार को दो पालियों में 50-50 मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी गयी. उन्हें इवीएम से चुनाव कराने के सिस्टम की जानकारी दी गयी. पीठासीन व चुनाव कर्मचारी का क्या रोल होता है, इस बात की भी जानकारी दी गयी. साथ ही कितने बजे मतदान केंद्र पर पहुंचना है व कितने बजे इवीएम बंद करना है आदि के बारे में बताया गया.
राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बारे में निर्देश दिया है कि इस चुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधियों को यथासंभव मतगणना परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद उसी दिन विहित प्राधिकारियों द्वारा शपथ दिलायी जाय. अगर, किसी कारणवश ऐसा करना संभव नहीं हो तो उन्हें अधिकतम 20 जनवरी 2014 तक निश्चित तौर पर शपथ ग्रहण करा दी जाये. निर्वाचित प्रतिनिधियों को भी इस बात की जानकारी देने को कहा गया है. निर्वाचित होने के तीन महीने के अंदर शपथ नहीं लेने की स्थिति में पंचायती राज अधिनियम, 2006 की धारा 136(4) के प्रावधानों के अधीन उनका पद रिक्त समझा जायेगा. पंचायत उपचुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सारी तैयारियां की जा रही हैं.
इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने व निर्वाची पदाधिकारी की अनुमति के बिना प्रचार-प्रसार के लिए वाहन का उपयोग करने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का
निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया है. गौरतलब है कि पंचायत उप निर्वाचन-2014 के लिए 12 जनवरी को 140 मतदान केंद्रों पर वोटिंग करायी जायेगी. बोधगया में 113 मतदान केंद्र, नगर प्रखंड में 14 व कोंच प्रखंड में 13 बूथों पर चुनाव संपन्न होंगे. इनमें बोधगया में चार चलंत मतदान केंद्र भी होंगे.