मेघा पाटेकर,आइबीएन-7 के आशुतोष आप में हो सकते हैं शामिल

नयी दिल्ली:अन्ना आंदोलन से जुड़ी समाजसेवी मेघा पाटेकर आम आदमी पार्टी आप में शामिल हो सकतीं हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार आप लगातार मेघा पाटेकर के संपर्क में है. उल्लेखनीय है कि मेघा अन्ना के हर आंदोलन में उनके साथ दिखीं हैं. वहीं एक निजी चैनल की खबर के अनुसार आइबीएन -7 पद के संपादक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2014 10:22 AM

नयी दिल्ली:अन्ना आंदोलन से जुड़ी समाजसेवी मेघा पाटेकर आम आदमी पार्टी आप में शामिल हो सकतीं हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार आप लगातार मेघा पाटेकर के संपर्क में है. उल्लेखनीय है कि मेघा अन्ना के हर आंदोलन में उनके साथ दिखीं हैं.

वहीं एक निजी चैनल की खबर के अनुसार आइबीएन -7 पद के संपादक पद से आशुतोष ने इस्तीफा दे दिया है. उनके इस निर्णय से यह कयास लगाये जा रहे है कि वो आम आदमी पार्टी का हाथ थाम सकते हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले ‘आप’ में पूर्व प्रधानमत्री लाल बहादुर शात्री के पौत्र आदर्श शास्त्री, गायक कैलाश खेर, दिग्गज आइटी कंपनी इन्फोसिस के बोर्ड मेंबर रहे वी. बालाकृष्णन, रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड की पूर्व अध्यक्ष मीरा सान्याल, गोवा के लोकप्रिय गायक रेमो फर्नांडिस और मशहूर नृत्यांगना व सामाजिक कार्यकर्ता मल्लिका साराभाई शामिल हो चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version