राजघाट के पीछे स्थित वन क्षेत्र में लगी भयंकर आग
नयी दिल्ली : मध्य दिल्ली में राजधाट के पीछे स्थित वन क्षेत्र में आज सुबह भयंकर आग लग गयी. एक दमकल अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 10 बज कर 40 मिनट पर लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग बुझाने के लिए 10 दमकल गाडियां घटनास्थल पर पहुंच गयीं […]
नयी दिल्ली : मध्य दिल्ली में राजधाट के पीछे स्थित वन क्षेत्र में आज सुबह भयंकर आग लग गयी. एक दमकल अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 10 बज कर 40 मिनट पर लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग बुझाने के लिए 10 दमकल गाडियां घटनास्थल पर पहुंच गयीं और आग पर काबू पाने में कई घंटे लगे. दमकल और पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘‘गर्म और शुष्क मौसम परिस्थितियों के कारण आग लगी होगी. हालांकि, कूलिंग अभियान समाप्त हो जाने पर एक मूल्यांकन के बाद ही इसके निश्चित कारण का पता चल सकेगा.”
एक अन्य घटना में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा कचरा फेंकने के स्थल के तौर पर इस्तेमाल किये जा रहे भलस्वा लैंडफिल में आग लग गयी. सुबह करीब साढे सात बजे लगी आग की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर काबू पाने के लिए तीन दमकल गाडियों को रवाना किया गया.