रॉफेल खरीद पर बीजेपी के ट्वीट को मनोहर पर्रिकर ने नकारा
नयी दिल्ली : रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज अपने ही दल भारतीय जनता पार्टी के उस दावे को खारिज कर दिया कि भारत और फ्रांस के बीच राफेल लड़ाकू विमान खरीद सौदा हो गया. रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि अभी फ्रांस के साथ राफेल समझौता फाइनल नहीं हुआ है, बल्कि यह एडवांस स्टेज में […]
नयी दिल्ली : रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज अपने ही दल भारतीय जनता पार्टी के उस दावे को खारिज कर दिया कि भारत और फ्रांस के बीच राफेल लड़ाकू विमान खरीद सौदा हो गया. रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि अभी फ्रांस के साथ राफेल समझौता फाइनल नहीं हुआ है, बल्कि यह एडवांस स्टेज में है और इसे बहुत जल्द कर लिया जायेगा.
हल्के फुल्के अंदाज में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज यहां पत्रकारों से कहा भाजपा का ट्वीट इस संबंध में सिर्फ इंडिकेट कर रहा है, जिस पर निश्चित होने के बाद ही पत्रकारों को स्टोरी लिखनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को भाजपा ने एक ट्वीट किया था कि भारत और फ्रांस के बीच रॉफेल समझौता हो गया है और इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार 21, 000 करोड़ मोलभाव में बचा लिये. भाजपा ने कल ग्राफिक्स भी ट्वीट किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े करार में कौशल को दिखाया गया था.
Rafale deal: 'Strengthening defence capabilities'- Modi government saved $3.2 billion out of $12 billion deal. pic.twitter.com/0wXuSBzb2l
— BJP (@BJP4India) April 19, 2016
पूर्व में रक्षा मंत्रालय के सूत्रों से खबर आयी थी कि भारत और फ्रांस में रॉफेल करार अंतिम दौर में पहुंच चुका है. खबर में कहा गया था कि पहले 36 राॅफेल की कीमत पहले 12 बिलियन डॉलन यानी 80 हजार करोड़ रुपये थी, लेकिन अब वह 12 बिलियन डॉलर यानी लगभग 59, 000 करोड़ रुपये का है. मालूम हो कि दोनों देशों में राफेल के अत्यधिक मूल्य व भारत में इसके निर्माण सहित कई बिंदुओं को लेकरसहमति नहीं बन पारहीथी.गणतंत्र दिवस पर जब फ्रांसीसीराष्ट्रपतिफ्रांसुवा ओलांदभारत आये थे तो उस समय भी इस मुद्दे पर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई थी.