भोपाल : मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर एक बार फिर विवादों में हैं. उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक महिला को गलत तरह से स्पर्श करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो एक सार्वजनिक स्थल का है. जिसमें वे लोगों को बस पर चढ़ाते दिख रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद बाबूलाल गौर फिर से विवादों में हैं. गौरतलब है कि बाबूलाल गौर एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं.
महिलाओं पर की थी विवादित टिप्पणी
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर टिप्पणी करते हुए बाबूलाल गौर ने कहा था कि यह दो लोगों के बीच का मामला है. बलात्कार एक सामाजिक बुराई है और किसी समय यह सही और किसी समय यह गलत होता है. उन्होंने यह भी कहा था कि यह एक पुरुष और एक महिला पर निर्भर करता है. उन्होंने बलात्कार के मामलों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बचाव किया था और कहा था कि यह बुराई सिर्फ कानून के डंडे से दूर नहीं हो सकती है. उन्होंने उस समय कहा था कि रेप की घटना के बारे में पहले से किसी को कुछ पता नहीं होता, तो भला कोई क्या कर लेगा?
शराब पीने को बताया स्टेटस सिंबल
बाबूलाल गौर ने शराब पीने को शान की बात बताया था. उन्होंने कहा कि शराब पीना स्टेटस सिंबल है, इससे अपराध नहीं बढ़ते हैं. गौर ने कहा कि जब कोई पीकर डगमगाता है तब अपराध बढ़ते हैं जब कोई समझकर पीता है तो उससे अपराध नहीं बढ़ता है. उन्होंने शराब पीने को लोगों का संवैधानिक अधिकार बताया. उन्होंने कहा कि पीने वाला समझ कर पीये, इतना ही पीये की सामने वाला को पता ना चले.