ध्रूमपान करने में विश्व में दूसरे नंबर पर है भारतीय महिलाएं
एक शोध पत्रिका में प्रकाशित ताजा अध्ययन के मुताबिक भारतीय महिलाएं धूम्रपान करने में अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे स्थान पर हैं. और भारतीय महिलाओं में धूम्रपान की आदत में बेहद तेजी से इजाफा हो रहा है. एक न्यूज वेबसाइट 2012 में स्मोकिंग की आदत 3.2 फीसदी की दर से बढ़ी. भारत के स्मोकर्स […]
एक शोध पत्रिका में प्रकाशित ताजा अध्ययन के मुताबिक भारतीय महिलाएं धूम्रपान करने में अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे स्थान पर हैं. और भारतीय महिलाओं में धूम्रपान की आदत में बेहद तेजी से इजाफा हो रहा है.
एक न्यूज वेबसाइट 2012 में स्मोकिंग की आदत 3.2 फीसदी की दर से बढ़ी. भारत के स्मोकर्स दिन में औसतन 8.2 सिगरेट पी जाते हैं. यह वही देश है जहां हर साल करीब 10 लाख मौतें तंबाकू की वजह से होती हैं. धूम्रपान भारत में बिगड़ते स्वास्थ्य का तीसरा सबसे बड़ा कारण बन गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, धूम्रपान करने वाली भारतीय महिला हर रोज 7 सिगरेट पी जाती है. इस मामले में वह भारतीय पुरुषों से भी आगे है, जो रोज 6.1 सिगरेट पीते हैं. 1980 से 2012 के बीच भारतीय पुरुषों में स्मोकिंग की लत 33.8 फीसदी से घटकर 23 फीसदी रह गई है.
वाशिंगटन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैलुएशन में सहायक प्रवक्ता मारी आंग ने अध्ययन में कहा, ""भारत, बांग्लादेश, चीन और इंडोनेशिया सहित कई एशियाई देशों में 2006 के बाद से धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है."" उन्होंने आगे कहा, ""कई देशों में नियंत्रणकारी नीतियां पहले ही लागू कर दी गई हैं, इसके बावजूद जिन देशों में धूम्रपान करने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है वहां तंबाकू सेवन पर नियंत्रण लगाने के लिए सघन प्रयास किए जाने की जरूरत है."