राज ठाकरे ने कहा, आप के बाप है हम

नासिक (मुंबई): महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे ) के नेता राज ठाकरे ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री को उस दिन ही इस्तीफा दे देना चाहिये था जिस दिन उन्हें भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया. भाजपानेतत्कालइसकाखंडनकिया.आप ( आम आदमी पार्टी) की लोकप्रियता पर ठाकरे ने ने कहा, आप के बाप हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2014 12:13 PM

नासिक (मुंबई): महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे ) के नेता राज ठाकरे ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री को उस दिन ही इस्तीफा दे देना चाहिये था जिस दिन उन्हें भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया. भाजपानेतत्कालइसकाखंडनकिया.आप ( आम आदमी पार्टी) की लोकप्रियता पर ठाकरे ने ने कहा, आप के बाप हैं हम

ठाकरे ने गुजरात पर ‘अत्यधिक ’ ध्यान केन्द्रित करने के लिये भी कभी अपने करीबी रहे मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि वहां की उपलब्धियों के बारे में बात करने के बजाय उन्हें समूचे देश के बारे में सोचना चाहिये. राज ने नासिक में संवाददाताओं से कहा ‘‘ जिस दिन नरेन्द्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था उसी दिन उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड देना चाहिये था. प्रधानमंत्री पूरे देश का होता है राज्य का नहीं. ’’

मनसे नेता ने कहा कि हालांकि वे राज्य में मोदी के काम की प्रशंसा करते हैं भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार हमेशा गुजरात के बारे में सोचते हैं.

उन्होंने कहा ‘‘यहां तक कि जब वह मुंबई में थे वे गुजरात के लोगों के बारे में सोच रहे थे सरदार वल्लभाई पटेल को सम्मान देने के बारे में बात कर रहे थे लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में बात करते उन्हें नहीं देखा गया वह भी महान थे. ’’

ठाकरे ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री बनने की मोदी की कोशिश का समर्थन करने का अभी तक फैसला नहीं किया है. ठाकरे की टिप्पणी पर भाजपा की तीव्र प्रतिक्रिया सामने आयी है. उसकी महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख देवेन्द्र फडनवीस ने कहा कि मोदी कब पद छोडें इसके लिये वे सक्षम हैं. भाजपा महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना की सहयोगी भी है.फडनवीस ने मुंबई में कहा ‘‘ मोदी बतौर मुख्यमंत्री कारगरता से अपने दायित्व निभा रहे हैं.

लिहाजा अपने पद से उनके इस्तीफे का कोई सवाल नहीं है. ’’ उन्होंने कहा ‘‘ मोदी गुजरात के बारे में बात नहीं करते..वे विकास समावेशी सामाजिक क्षेत्र जनसंख्यागत लाभ नौकरियों.. भारत के बारे में बोलते हैं. अगर ठाकरे ने श्रीमान मोदी के भाषण सुने होते तो वे कभी इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं करते. ’’ दिल्ली में काबिज आम आदमी पार्टी की महाराष्ट्र में संभावना के बारे में पूछे जाने पर मनसे नेता ने कहा उनकी पार्टी अभी भी राज्य में उसकी ‘बाप ’ है.

उन्होंने कहा ‘‘ आप की कोई जरुरत नहीं है यहां हम बाप हैं. आज आप के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन मैं कई साल से कहता रहा हूं आप महाराष्ट्र में मुङो सत्ता में लाने के लिये वोट दें अन्यथा चीजें नहीं बदल सकती. मैं महाराष्ट्र की समस्याओं का समाधान कर दूंगा. ’’ आप की महाराष्ट्र में संयोजक अंजलि दमानिया ने अपनी पार्टी की तरफ से ठाकरे की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करते हुए कहा ‘‘ बाप कौन है यह चुनाव ही बतायेगा. मेरा सोचना है कि हर किसी को काम पर ध्यान देना चाहिये अन्य के बारे में टिप्पणी करने की जगह कैसे आपकी पार्टी विकास करे. ’’

Next Article

Exit mobile version