इलाहाबाद विश्वविद्यालय सजाएं अपने सपनों का कैरियर
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक और रिसर्च पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एक ओर 12वीं के बाद आप यहां से बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएफए जैसे कोर्स कर सकते हैं, वहीं स्नातक कर चुके छात्रों के लिए एमए, एमएससी के अलावा एमबीए, एलएलएम, एमएड जैसे मास्टर डिग्री पाठ्यक्रमों में दाखिला […]
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक और रिसर्च पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एक ओर 12वीं के बाद आप यहां से बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएफए जैसे कोर्स कर सकते हैं, वहीं स्नातक कर चुके छात्रों के लिए एमए, एमएससी के अलावा एमबीए, एलएलएम, एमएड जैसे मास्टर डिग्री पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने का मौका है. आइये, जानते हैं
विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों और प्रवेश परीक्षाओं के बारे में विस्तार से…उत्तर-मध्य भारत में उच्च व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए विख्यात इलाहाबाद विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) के पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलना किसी सपने के साकार होने से कम नहीं है. उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर इलाहाबाद में स्थिति इस केंद्रीय विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश, बिहार,
झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र सहित देश-विदेश के लिए हजारों की संख्या में छात्र अपने मनपसंद पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए दावेदारी करते हैं. यहां स्नातक स्तर पर जहां बीए, बीएससी, बीएससी (एप्लाइड साइंस), बीएससी होम साइंस, बीकॉम और परास्नातक स्तर पर एग्रीकल्चर, हिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री, एजुकेशन, अंगरेजी, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, मैथ्स, हिंदी, लॉ की पढ़ाई कर सकते हैं, वहीं प्रोफेशनल स्तर पर विभिन्न विषयों में एमबीए, एमटेक, एमफिल आदि कोर्स करने का भी विकल्प है. विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किये जानेवाले सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आपको प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. उक्त सभी पाठ्यक्रमों के लिए इस बार प्रवेश परीक्षाएं 25 मई से 30 मई, 2016 के बीच आयोजित की जा रही हैं. अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 मई और शेष अन्य पाठ्यक्रमों के लिए अंतिम तिथि 9 मई, 2016 तय की गयी है.
जानें यूजीएटी-2016 के बारे में
अंडरग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट (यूजीएटी)-2016 रेगुलर डिग्री पाठ्यक्रमों बीए, बीकॉम, बीएससी (मैथ्स), बीएससी (बायो), बीएससी (होम साइंस), बीएफए और बीपीए में दाखिले के लिए आयोजित की जानेवाली प्रवेश परीक्षा है. बीए, बीएफए और बीपीए पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आपके पास सीबीएसइ/ आइएससी या समकक्ष बोर्ड से इंटरमीडिएट होना चाहिए. बीएससी (मैथ्स व बायो ग्रुप) के लिए साइंस विषयों के साथ इंटरमीडिएट और बीकॉम के लिए कॉमर्स स्ट्रीम में इंटरमीडिएट होना जरूरी है. बीएफए के लिए आवेदक की आयु 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
नोट : किसी भी प्रकार की स्नातक डिग्रीधारक आवेदक यूजीएटी-2016 के लिए पात्र नहीं होंगे.
पीजीएटी, बीए-एलएलबी सहित कई अन्य परीक्षाएं
इलाहाबाद विश्वविद्यालय यूजीएटी की तर्ज पर पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पीजीएटी, रिसर्च पाठ्यक्रमों के लिए सीआरइटी का आयोजन कर रहा है. इसके अलावा विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ लॉ द्वारा पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-एलएलबी कोर्स संचालित किया जाता है. इसके लिए आपको अलग से आवेदन करना होगा.