पृथ्वी दिवस पर गूगल का खास डूडल

नयी दिल्ली : सर्च इंजन वेबसाइट गूगल ने आज पृथ्वी दिवस के मौके पर विशेष डूडल बनाया है. प्रमुख पांच बायोम का चित्रण करते हुए बनाए गए इस आकर्षक डूडल ने सबका मन मोह लिया है. वेबसाइट खास मौकों को अलग अंदाज में डूडल पेश करके मनाने के लिए जाना जाता है. पर्यावरण संरक्षण को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 10:19 AM

नयी दिल्ली : सर्च इंजन वेबसाइट गूगल ने आज पृथ्वी दिवस के मौके पर विशेष डूडल बनाया है. प्रमुख पांच बायोम का चित्रण करते हुए बनाए गए इस आकर्षक डूडल ने सबका मन मोह लिया है. वेबसाइट खास मौकों को अलग अंदाज में डूडल पेश करके मनाने के लिए जाना जाता है. पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए वर्ष 1970 से हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के रुप में मनाया जाता है और इस वर्ष इसका महत्व और भी बढ गया है क्योंकि दुनिया के 120 से अधिक नेता आज पेरिस जलवायु समझौते पर आधिकारिक तौर पर हस्ताक्षर करेंगे, जिस पर पिछले वर्ष दिसंबर में 190 से अधिक देशों ने सहमति जतायी थी.

डूडल कलाकार सोफी डियाओ ने आकर्षक तरीके से टुंड्रा, जंगल, घास के मैदान, रेगिस्तान और प्रवाल भित्तियों को पांच अलग अलग डूडल में उकेरा है. ऐसे में हर बार गूगल के होमपेज पर जाने पर अलग-अलग डूडल दिखते हैं. इसके साथ ही सभी डूडल में अलग-अलग बायोम के जीवों को भी शामिल किया गया है. जंगल में लोमडी, रेगिस्तान में कछुए, प्रवाल भित्ति के साथ ऑक्टोपस, घास के मैदान में हाथी और टुंड्रा में ध्रव पर पाये जाने वाले भालू का चित्रण किया गया है. गौरतलब है कि अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने वर्ष 1970 में पर्यावरण के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए पृथ्वी दिवस की शुरआत की थी.

Next Article

Exit mobile version