केजरीवाल ने फरवरी में जनलोकपाल विधेयक पारित करने का वादा किया
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि उनकी सरकार फरवरी के पहले सप्ताह में जन लोकपाल विधेयक लाएगी जिसका उन्होंने वादा किया था. केजरीवाल ने यहां संवाददताओं से कहा, ‘‘जन लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए आज समिति बना दी गयी. समिति मसौदा विधेयक बनाएगी और उसे 15 जनवरी […]
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि उनकी सरकार फरवरी के पहले सप्ताह में जन लोकपाल विधेयक लाएगी जिसका उन्होंने वादा किया था.
केजरीवाल ने यहां संवाददताओं से कहा, ‘‘जन लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए आज समिति बना दी गयी. समिति मसौदा विधेयक बनाएगी और उसे 15 जनवरी तक सौंपेगी. हम उसे जनवरी के आखिर सप्ताह या फरवरी के पहले हप्ताह में रामलीला मैदान में पारित करने की कोशिश करेंगे. ’’ समिति की अगुवाई मुख्य सचिव कर रहे हैं जबकि शहरी विकास सचिव, कानून सचिव, वित्त सचिव, जाने माने वकील राहुल मेहरा उसके अन्य सदस्य हैं. समिति विधेयक का मसौदा तैयार करेगी. उसे इस काम में अन्य अधिकारियों की मदद लेने की आजादी होगी.
अपने चुनावी घोषणापत्र में आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने पर रामलीला मैदान में विधानसभा के विशेष सत्र में 29 दिसंबर को भ्रष्टाचार निरोधक विधयेक पारित कराने का वादा किया था.मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘फिलहाल भ्रष्टाचार निरोधक शाखा दिल्ली पुलिस के पास है. यह शाखा लोकायुक्त को स्थानांतरित की जाएगी.’’