PAK फिर बेनकाब! कराची में है दाऊद, देखें कैसा दिखता है अब 60 साल का डॉन
मुंबई : अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची में है. इस बार यह दावा इंडिया टुडे ने डॉन की नई फोटो छापकर अपनी खबर में की है. 1993 के मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के बाद यह दाऊद की पहली फुल लैंथ फोटो है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के रिपोर्ट की माने तो ये फोटो भारतीय […]
मुंबई : अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची में है. इस बार यह दावा इंडिया टुडे ने डॉन की नई फोटो छापकर अपनी खबर में की है. 1993 के मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के बाद यह दाऊद की पहली फुल लैंथ फोटो है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के रिपोर्ट की माने तो ये फोटो भारतीय पत्रकार विवेक अग्रवाल ने खींची थी जो कुछ साल पहले कराची गए थे.
दाऊद वह नाम है जिसे भारत में आतंक के रुप में पहचाना जाता है. आपको बता दें कि दाऊद वहीं शख्स है जिसने मुंबई को 90 के दशक की शुरुआत में सीरियल बम धमाकों से हिला दिया था. उस दर्द को आज भी मुंबई के लोग नहीं भूल सके हैं.
Exclusive: New Dawood Ibrahim photo surfaces
https://t.co/zEYYN3L8YX pic.twitter.com/VZwbjrnGgS— IndiaToday (@IndiaToday) April 23, 2016
फोटो में दाऊद का पूरा चेहरा
जिस फोटो को इंडिया टुडे ने खबर में जगह दी है वह 1985 के बाद दाऊद इब्राहिम की पहली ऐसी तस्वीर है जिसमें वह पूरा दिखाई दे रहा है. इस फोटो में दाऊद बिना मूछ के नजर आ रहा है. उसने अपना चेहरा छुपाने के लिए किसी भी तरह की कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है. उसने तस्वीर में काला और सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहन रखा है.
खुली पोल की पाकिस्तान
जिस अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद को भारत की सरकार खोज रही है. जिसकी तलाश में इंटरपोल की पुलिस बेचैन है. वह दाऊद इब्राहीम और कहीं नहीं पाकिस्तान की गोद में बैठा हुआ है. ‘जी हां’ वह पाकिस्तान में ही है. इंडिया टुडे ने जो दाऊद इब्राहिम की तस्वीर छापी है वह कराची की है, यानी वह कराची में है. इस तस्वीर के जारी होने के बाद पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हो गया है हालांकि पाकिस्तान हमेशा से यह कहता रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में नहीं है.