मंदिर के बाद अब दरगाह जायेंगी तृप्ति देसाई, शिवसेना नेता ने कहा- चप्पल से मारेंगे

मुंबई : महाराष्ट्र के दो बड़े मंदिरों शनि शिंगणापुर और त्र्यंबकेश्वर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की सफल कोशिश के बाद अब हाजी अली दरगाह के अंदर महिलाओं के प्रवेश को लेकर चर्चा छिड़ गई है. शुक्रवार को भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई के हाजी अली दरगाह में जाकर चादर चढ़ाने की बात की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 11:58 AM

मुंबई : महाराष्ट्र के दो बड़े मंदिरों शनि शिंगणापुर और त्र्यंबकेश्वर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की सफल कोशिश के बाद अब हाजी अली दरगाह के अंदर महिलाओं के प्रवेश को लेकर चर्चा छिड़ गई है. शुक्रवार को भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई के हाजी अली दरगाह में जाकर चादर चढ़ाने की बात की जिसकी शिवसेना नेता हाजी अराफात ने कड़ी निंदा की है.

तृप्ति देसाई के इस बयान के बाद हाजी ने उन्हें चप्पल से मारने की धमकी दी है. शिवसेना नेता ने कहा है कि हम तृप्ति देसाई के बयान की निंदा करते हैं. हम ऐसा करने से उन्हें रोकेंगे.शिवसेना नेता की धमकी का देसाई ने जवाब देते हुए कहा कि हम धमकी से डरने वाले नहीं है. हम 28 अप्रैल को हाजी अली दरगाह में चादर चढायेंगे.

हाजी अराफात की इस प्रतिक्रिया ने अब नया विवाद खड़ा कर दिया है. अराफात ने दरगाह में जाकर मजार पर चादर चढ़ाने की बात करने वाली तृप्ति देसाई और अन्य महिला संगठनों का पुरजोर विरोध किया और कहा कि हम महिलाओं को ऐसा नहीं करने देंगे. अराफात ने कहा कि तृप्ति देसाई ने कहा है कि वे हाजी अली में जाकर मजार को टच करेंगी. हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. हम उन्हें कभी भी ऐसा नहीं करने देंगे.

इतना ही नहीं अराफात ने दरगाह में प्रवेश करने वाली औरतों को चप्पल मारने की धमकी भी दी है.

Next Article

Exit mobile version