पुलिस का दावा, कन्हैया का आरोप गलत

मुंबई : जेएनयू के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार एक बार फिर हमले की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्हैया कुमार पर विमान उड़ने से पहले हमला हुआ है इतना ही नहीं उसकी गला दबाने की कोशिश भी की गई है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त उनपर हमला हुआ वे जेट विमान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2016 12:01 PM

मुंबई : जेएनयू के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार एक बार फिर हमले की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्हैया कुमार पर विमान उड़ने से पहले हमला हुआ है इतना ही नहीं उसकी गला दबाने की कोशिश भी की गई है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त उनपर हमला हुआ वे जेट विमान पर सवार होकर मुंबई से पुणे जा रहे थे. घटना के बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

वहीं पुलिस ने कन्हैया के इन आरोपों का खंडन किया है. इस बीच, हवाईअड्डा पुलिस ने घटना के सिलसिले में यहां दोनों पक्षों की ओर से दो प्राथमिकी दर्ज की है. एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने कहा, ‘‘33 वर्षीय शिकायतकर्ता मानस डेका ने आज आठ लोगों के खिलाफ असंज्ञेय अपराध की शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि, समूह ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और विमान के भीतर उन्हें धमकी दी.’ हालांकि, अधिकारी ने बताया कि डेका ने अपनी शिकायत में कन्हैया का नाम नहीं लिखा है.

उन्होंने बताया, दूसरी ओर कन्हैया के साथ यात्रा कर रहे उसके मित्र धीरज शर्मा ने डेका के खिलाफ असंज्ञेय शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसने कन्हैया का गला घोंटने का प्रयास किया था. इस बीच, पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि डेका किसी राजनीतिक दल से जुडा हुआ है या नहीं.

डेका ने हवाईअड्डा पुलिस को बताया कि विमान में वह खिडकी के पास वाली सीट पर बैठे थे, कन्हैया बीच की सीट पर और शिकायतकर्ता शर्मा तीसरी सीट पर बैठे थे. विमान पुणे से मुंबई होते हुए कोलकाता जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि डेका और उसी विमान में सवार उनके 17 मित्र पुणे से कोलकाता जा रहे थे.कन्हैया और उनके मित्र मुंबई से विमान में सवार हुए.

पुलिस ने बताया कि डेका का पैर गलती से कन्हैया के पैर पर पड गया और उन्होंने अपना संतुलन खो दिया.खुद को गिरने से बचाने के लिए डेका ने ‘गलती से’ अपना हाथ कन्हैया के कंधे पर रख दिया और शर्मा ने सोचा कि वह छात्र नेता का गला दबाने का प्रयास कर रहे हैं.पलिस का कहना है कि झगडा बढने पर विमान के चालक दल के सदस्यों ने नौ लोगों को वहीं विमान से उतार दिया

Next Article

Exit mobile version