उद्धव ठाकरे ने कहा, कन्हैया कुमार को ”देशद्रोही” कहना गलत

नासिक: नरेन्द्र मोदी सरकार पर परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि युवकों को सही दिशा दिखाने के बजाए इसने रोहित वेमुला, हार्दिक पटेल और कन्हैया कुमार को ‘‘जन्म दिया’ है. ये युवक पिछले कुछ महीने से सुर्खियों में हैं.उन्होंने कहा कि भारत में युवकों की संख्या काफी ज्यादा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2016 8:19 PM

नासिक: नरेन्द्र मोदी सरकार पर परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि युवकों को सही दिशा दिखाने के बजाए इसने रोहित वेमुला, हार्दिक पटेल और कन्हैया कुमार को ‘‘जन्म दिया’ है. ये युवक पिछले कुछ महीने से सुर्खियों में हैं.उन्होंने कहा कि भारत में युवकों की संख्या काफी ज्यादा है. उनको उचित दिशा और राह दिखाने के बजाए सरकार उन्हें ‘‘गुमराह’ कर रही है. उन्होंने रोहित वेमुला, हार्दिक पटेल और जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार का उदाहरण दिया.बहरहाल उन्होंने भाजपा या मोदी सरकार का नाम नहीं लिया.

इन तीनों युवकों से जिस तरह का व्यवहार हुआ है उसको लेकर मोदी सरकार कटघरे में है.उद्धव ने कहा कि पटेल जब लोकप्रिय हो गए तो उन पर देशद्रोह का आरोप लगा और अब कुमार सरकार से लड रहे हैं. उन्होंने पूछा, ‘‘इन युवकों को किसने जन्म दिया?’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि देश के युवकों को उचित दिशा और राह दिखाने की जरुरत है और अपने दोस्त (भाजपा) को यह सलाह देना गलत नहीं होगा. पृथक विदर्भ की मांग पर शिवसेना नेता ने कहा कि वह महाराष्ट्र के विभाजन की किसी भी कोशिश का कडा विरोध करेंगे.

Next Article

Exit mobile version