14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ में कराने की वकालत की

नयी दिल्ली : देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने की बात रविवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही. उनके इस सुझाव को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का साथ तो मिला लेकिन विपक्षी कांग्रेस इसके पक्ष में नहीं दिखी. मोदी ने यहां मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों […]

नयी दिल्ली : देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने की बात रविवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही. उनके इस सुझाव को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का साथ तो मिला लेकिन विपक्षी कांग्रेस इसके पक्ष में नहीं दिखी. मोदी ने यहां मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन में कहा कि इन दिनों बार-बार चुनाव की बात होती है. लोग कहते हैं कि लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव साथ में कराये जाएं. यहां मुख्यमंत्री हैं. उन्हें हर पांच साल में जनता के पास जाना होता है.

पीएम मोदी ने कहा कि सभी दल मुझसे कह रहे हैं कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कैसे हो सकते हैं क्योंकि चुनावों पर बहुत वक्त बर्बाद होता है और चीजें रक जाती हैं. आचार संहिता की वजह से 40-50 दिन तक फैसले लंबित रहते हैं. विपक्ष के नेताओं ने भी मुझसे मुलाकात की और एक रास्ता निकालने को कहा है.” सार्वजनिक मंच पर प्रधानमंत्री ने पहली बार इस मुद्दे को उठाया और लोकसभा अध्यक्ष महाजन से उन्हें समर्थन मिला. स्पीकर ने कहा कि इससे समय और धन बचेगा.

महाजन ने संवाददाताओं से कहा कि पहले भी कुछ नेताओं ने इस विषय को उठाया है और समाधान की बात कही है. यह कहना सही है कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होने चाहिए, चूंकि पहले भी कई नेता इस मुद्दे को उठा चुके हैं. कई की राय है कि इससे समय और धन की बचत में मदद मिलेगी. देखते हैं कि चुनाव आयोग इस पर क्या कहता है. उन्होंने कहा कि विषय विचाराधीन है और आगे इस पर सही तरीके से विचार-विमर्श की जरुरत है. अच्छी सोच है कि और विचार होना चाहिए.

इससे पहले मोदी ने इस मुद्दे को पिछले महीने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अधिवेशन में उठाया था जहां पार्टी के सदस्यों ने उनकी राय का समर्थन किया था. हालांकि लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने इस सुझाव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वे (केंद्र) न तो लोकतंत्र को बचा रहे हैं और न ही संविधान का संरक्षण कर रहे हैं, लेकिन लोकसभा और राज्य विधानसभाओं दोनों के चुनाव साथ कराने की बात कर रहे हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार को अपदस्थ करने और राष्ट्रपति शासन लगाने के मुद्दे पर दोनों दलों के बीच टकराव चल रहा है.

रविवार के इस सम्मेलन में शामिल मुख्यमंत्रियों में महबूबा मुफ्ती, देवेंद्र फडणवीस, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, नवीन पटनायक, रमन सिंह, एन चंद्रबाबू नायडू, वीरभद्र सिंह के साथ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया थे. कई न्यायाधीशों ने भी सम्मेलन में भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें