भीख मांगने से अच्छा है ”बार में डांस” करना : सुप्रीम कोर्ट
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के डांस बार मामले को लेकर आज एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगायी है. आज कोर्ट ने कहा कि बार में डांस करना भीख मांगने से अच्छा है. मुंबई में डांस बार खोलने के राह में सरकार रोड़ा न बने. कोर्ट ने सरकार से कहा कि […]
नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई के डांस बार मामले को लेकर आज एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगायी है. आज कोर्ट ने कहा कि बार में डांस करना भीख मांगने से अच्छा है. मुंबई में डांस बार खोलने के राह में सरकार रोड़ा न बने. कोर्ट ने सरकार से कहा कि आप बार में अश्लीलता रोकने के लिए नियम बनाये. आज एक बार फिर कोर्ट ने कहा कि डांस बार की दूरी शिक्षण संस्थानों से एक किमी की दूरी पर खोले जाने चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में डांस बार मामले की सुनवाई करते हुए कहा, डांस करना भी एक व्यवसाय है, भीख मांगने से बेहतर है कि महिलाएं बार में डांस कर लें.इससे पहले कोर्ट ने आदेश का पालन नहीं किए जाने को लेकर वहां के डीसीपी (लाइसेंसिंग) को 25 अप्रैल को तलब किया था. कोर्ट ने इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार को पहले भी कड़ी फटकार लगाई थी और सख्त लहजे में पूछा था कि उसके आदेश के बावजूद मुंबई में डांस बार के लाइसेंस क्यों नहीं दिए गए.
कोर्ट ने 19 अप्रैल को मामले की सुनवाई करते हुए सरकार से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा था. डांस बार के नए कानून के बारे में कोर्ट ने कहा था कि उसने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अश्लील डांस नहीं होगा और यह कानून में भी प्रतिबंधित है.