”सम-विषम योजना का जानबूझकर उल्लंघन करने वाले सांसदों पर होगा जुर्माना”
नयी दिल्ली : दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने आज कहा कि ‘जानबूझकर’ सम-विषम योजना का उल्लंघन करने वाले सांसदों का चालान किया जाएगा, लेकिन आज संसद जाते वक्त गलती से नियम तोडने वाले सांसदों को बख्श दिया जाएगा. राय ने कहा, ‘नियम सभी के लिए बराबर है और सांसद भी सम-विषम योजना के […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने आज कहा कि ‘जानबूझकर’ सम-विषम योजना का उल्लंघन करने वाले सांसदों का चालान किया जाएगा, लेकिन आज संसद जाते वक्त गलती से नियम तोडने वाले सांसदों को बख्श दिया जाएगा. राय ने कहा, ‘नियम सभी के लिए बराबर है और सांसद भी सम-विषम योजना के दायरे में है. जो जानबूझकर इसका उल्लंघन करेंगे या गलती दोहराएंगे, उनका चालान किया जाएगा.’
परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार सुनिश्चित कर रही है कि सांसदों को इस योजना के कारण कोई दिक्कत नहीं हो. उन्होंने कहा, ‘यह सांसदों के लिए एक मौका है कि योजना का पालन कर वे उदाहरण प्रस्तुत करें और दिखाएं कि वे भी आम लोगों की तरह कानून का पालन करते हैं.’
परिवहन विभाग ने सांसदों को संसद ले जाने के लिए डीटीसी की छह बसें तैनात की हैं. योजना के क्रियान्वयन के आकलन के लिए एक डीटीसी बस से सफर करने वाले राय ने कहा, ‘उनके पास डीटीसी बस में सफर करने या कारपूल करने का विकल्प है. कुछ सांसदों ने आज बस से यात्रा की और मैं उम्मीद करता हूं कि उनमें से ज्यादातर सम-विषम को एक अच्छी योजना मानते हैं और बसों में सवार होकर या कारपूल कर इसका पालन करेंगे.’
मंत्री ने संसद जाने के लिए डीटीसी की विशेष बसों की सवारी करने वाले सांसदों का शुक्रिया अदा किया.