नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सीने में तेज जकड़न की शिकायत के बाद सोमवार को प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. एम्स के सूत्रों के मुताबिक, उन्हें शाम करीब 5 बजे पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के निजी वार्ड में भर्ती कराया गया. रात करीब 10 बजे उन्हें कार्डियो-न्यूरो सेंटर ले जाया गया.
EAM Sushma Swaraj is under treatment for fever, chest congestion with features of pneumonia. Her current condition is stable: AIIMS
— ANI (@ANI) April 26, 2016
आज एम्स प्रशासन ने सुषमा स्वराज के स्वास्थ की जानकारी देते हुए कहा कि विदेश मंत्री को बुखार है साथ ही उनके सीने की तेज धड़कन का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.कार्डियो-न्यूरो सेंटर में कार्डियोलॉजी के एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात सुषमा स्वराज से मिलने स्वास्थमंत्री जेपी नड्डा मिलने एम्स पहुंचे.