Loading election data...

सुषमा स्वराज एम्स में भर्ती, हालत स्थिर

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सीने में तेज जकड़न की शिकायत के बाद सोमवार को प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. एम्स के सूत्रों के मुताबिक, उन्हें शाम करीब 5 बजे पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के निजी वार्ड में भर्ती कराया गया. रात करीब 10 बजे उन्हें कार्डियो-न्यूरो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 7:31 AM

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सीने में तेज जकड़न की शिकायत के बाद सोमवार को प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. एम्स के सूत्रों के मुताबिक, उन्हें शाम करीब 5 बजे पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के निजी वार्ड में भर्ती कराया गया. रात करीब 10 बजे उन्हें कार्डियो-न्यूरो सेंटर ले जाया गया.

आज एम्स प्रशासन ने सुषमा स्वराज के स्वास्थ की जानकारी देते हुए कहा कि विदेश मंत्री को बुखार है साथ ही उनके सीने की तेज धड़कन का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.कार्डियो-न्यूरो सेंटर में कार्डियोलॉजी के एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात सुषमा स्वराज से मिलने स्वास्थमंत्री जेपी नड्डा मिलने एम्स पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version