”म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री” में लगी आग, हुआ बड़ा नुकसान

नयी दिल्ली : दिल्ली में मंडी हाऊस के नजदीक फिक्की ऑडिटोरियम में मौजूद म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री में आग लग गयी. घटना तकरीबन आधी रात को 2 बजे हुई. आग इतनी खतरनाक फैली की आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए दो फायरमैन गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों फायरमैन की हालत नाजुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 8:00 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली में मंडी हाऊस के नजदीक फिक्की ऑडिटोरियम में मौजूद म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री में आग लग गयी. घटना तकरीबन आधी रात को 2 बजे हुई. आग इतनी खतरनाक फैली की आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए दो फायरमैन गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों फायरमैन की हालत नाजुक है दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भरती कराया गया है.

दो फायरमैन के अलावा अबतक किसी और के घायल होने की खबर नहीं है.दमकल अधिकारियों का कहना है कि जिस वक्त आग लगी तब म्यूजियम में बहुत कम लोग थे जिन्हें दमकल कर्मियों ने बाहर निकाल लिया.
आग की सूचना मिलते ही 35 दमकल मौके पर पहुंचे और आग काबू पाने की कोशिश में जुट गये. आग भवन के सबसे ऊंची मंजिला इमारत पर लगी. अबतक इस रिनोवेशन का काम चल रहा है. चिंता की बात यह है कि आग दूसरी मंजिलों पर भी फैल रही थी. अबतक आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि हालात अब नियंत्रण में है और आग पर काबू पा लिया गया है.
पुलिस रेंज और दिल्ली दमकल सेवा के शीर्ष अधिकारी हालात का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. नयी दिल्ली में राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय की स्थापना 1972 में की गई थी। यह भारत के उन दो संग्रहालयों में से एक है जो प्राकृतिक इतिहास से संबंधित हैं. यह पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के तहत काम करता है.