भाजपा ने अपने सांसदों से राज्यसभा में उपस्थित रहने को कहा, व्हिप जारी किया

नयी दिल्ली: भाजपा ने आज राज्यसभा के अपने सांसदों को व्हिप जारी कर कहा कि वे इस सप्ताह सदन में मौजूद रहे क्योंकि सरकार ने उपरी सदन में कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की योजना बनाय़ी है.शत्रु संपत्ति (संशोधन एवं सत्यापन) विधेयक, खनन एवं खनिज (विकास एवं नियमन) संशोधन विधेयक और संविधान (अनुसूचित जाति) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 9:15 PM

नयी दिल्ली: भाजपा ने आज राज्यसभा के अपने सांसदों को व्हिप जारी कर कहा कि वे इस सप्ताह सदन में मौजूद रहे क्योंकि सरकार ने उपरी सदन में कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की योजना बनाय़ी है.शत्रु संपत्ति (संशोधन एवं सत्यापन) विधेयक, खनन एवं खनिज (विकास एवं नियमन) संशोधन विधेयक और संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश (संशोधन विधेयक) उन विधेयकों में शामिल है जिनको इस सप्ताह राज्यसभा में लाए जाने की संभावना है.

छह मनोनीत सदस्यों के कारण सदन में राजग सरकार की ताकत में इजाफा हुआ है, लेकिन वह अब भी अल्पमत में है. ऐसे में सत्तापक्ष के हर सदस्य का सदन में उपस्थित होना जरुरी है.पार्टी ने पहले पीएसी और आकलन समिति सहित संसदीय समितियों पर मतदान के लिए लोकसभा सदस्यों के लिए भी व्हिप जारी किया था

Next Article

Exit mobile version