घडि़याली आंसू बहा रही है कांग्रेस : भाजपा
तिरुवनंतपुरम : खाद्य सुरक्षा विधेयक के मार्ग में अवरोध पैदा करने को लेकर विपक्ष पर गरीबों के खिलाफ काम करने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर निशाना साधते हुए भाजपा ने आज कहा कि सत्तारुढ पार्टी घडि़याली आंसू बहा रही है जबकि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठी है. भाजपा प्रवक्ता निर्मला […]
तिरुवनंतपुरम : खाद्य सुरक्षा विधेयक के मार्ग में अवरोध पैदा करने को लेकर विपक्ष पर गरीबों के खिलाफ काम करने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर निशाना साधते हुए भाजपा ने आज कहा कि सत्तारुढ पार्टी घडि़याली आंसू बहा रही है जबकि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठी है.
भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस घडि़याली आंसू बहा रही है और विपक्ष द्वारा उठाए गए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कुछ भी जवाब नहीं दे रही है. एक रैली में गांधी द्वारा लगाए गए आरोप संबंधी एक सवाल पर वह प्रतिक्रिया दे रही थी.
गांधी पर निशाना साधते हुए सीतारमण ने आश्चर्य जाहिर किया कि क्यों उन्होंने कभी भी कांग्रेस शासित आंध्रप्रदेश का दौरा नहीं किया, जहां तीन मंत्रियों ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर इस्तीफा दिया और उच्चतम न्यायालय ने छह अन्य मंत्रियों के खिलाफ नोटिस जारी किया था.
संसद को बाधित करने के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराए जाने के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता विपक्षियों से दुश्मन की तरह व्यवहार करने जैसा है.