अगस्ता वेस्टलैंड के घूस का पैसा सोनिया गांधी को विदेशी खाते में मिला : सुब्रमण्यम स्वामी

नयी दिल्ली : इटली से खरीदे गये वीवीआइपी अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर पर भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी पर रिश्वत लेने का सीधा आरोप लगाया है. स्वामी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा है कि सोनिया गांधी को विदेश खाते में रिश्वत की रकम दी गयी है. स्वामी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 10:35 AM

नयी दिल्ली : इटली से खरीदे गये वीवीआइपी अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर पर भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी पर रिश्वत लेने का सीधा आरोप लगाया है. स्वामी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा है कि सोनिया गांधी को विदेश खाते में रिश्वत की रकम दी गयी है. स्वामी ने कहा कि मेरे लोग हर जगह हैं, दुनिया भर में मेरी पहचान है, मुझे लोग सूचना देते हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा है कि जिस आधार पर मैं सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड केस लड़ा उसी आधार पर यह मामला भी उठा रहा हूं. स्वामी ने इस मामले में चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिसभी दिया है.

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सोनिया गांधी, डॉ मनमोहन सिंह, ऑस्कर फर्नांडीस आदि के नाम इस सौदे में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कहा गया है कि 55 प्रतिशत रिश्वत के पैसे राजनीतिज्ञों को दिये गये हैं तो ऐसे में सोनिया गांधी का इससे क्या रिश्ता है, इस बारे में पूछताछ की जानी चाहिए.

स्वामी ने कहा कि सोनिया गांधी पर लगाये गये मेरे ज्यादातर आरोप सही साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि एके एंटोनी ने रक्षामंत्री रहते इस मामले में रिश्वत की बात आने पर सौदा रद्द किया था और जांच करायी थी. ऐसे में जिनके नाम इस मामले में आ रहे हैं उनसे पूछताछ तो की ही जानी चाहिए.

उधर, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदा मामले में नरेंद्र मोदी को जवाब देना है. उन्होंने कहा कि 2010 में ग्लोबल टेंडर के माध्यम से यह सौदा हुआ था और उस सौदे में यह शर्त रखी गयी थी कि अगर कोई बिचौलिया इसमें पाया गया तो इसे रद्द कर दिया जायेगा और इसी आधार पर 2012 में यह सौदा रद्द किया गया. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ऐसे में इस मामले में अब नरेंद्र मोदी सरकार को जवाब देना

Next Article

Exit mobile version