नयी दिल्ली : आय से अधिक संपत्ति मामले में एनसीपी नेता छगन भुजबल और उनके भतीजे के बाद तब गिरफ्तारी की तलवार भुजबल के बेटे पंकज भुजबल पर भी लटक रही है. आज ही स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने पंकज भुजबल के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है. इससे पूर्व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंकज भुजबल को समन भेजा था और पासपोर्ट भी जब्त कर लिए थे. समन के बावजूद पंकज ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए. ईडी ने पंकज भुजबल और उनके सीए सुनील नाईक को नोटिस जारी किया था.
महाराष्ट्र सदन घोटाला समेत करोड़ों रुपये के अवैध लेनदेन मामले में गिरफ्तार पूर्व सांसद समीर भुजबल के सामने बिठाकर उनसे पूछताछ की जानी थी. महाराष्ट्र सदन घोटाला समेत करोड़ों रुपये के हवाला के आरोप में गिरफ्तार छगन भुजबल के भतीजे समीर पूछताछ के दौरान गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे. न्यायालय ने छगन भुजबल और समीर भुजबल की हिरासत अवधि 11 मई तक के लिए बढ़ा दी है. समीर ने बैंक खातों से हुए करोड़ों रुपये के लेनदेन के लिए अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट को दोषी बताया था. इसके अलावा वह किसी भी सवाल का सीधा-सीधा जवाब नहीं दे रहा था.