एम्स में सुषमा स्वराज को देखने पहुंचे PM MODI

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एम्स जाकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का हालचाल जाना जो बुखार और सीने में जकडन की शिकायत के बाद यहां उपचार करा रहीं हैं.सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री रात नौ बजे एम्स अस्पताल पहुंचे और करीब 9:25 बजे वहां से निकल गये. अस्पताल के मुताबिक सुषमा की तबियत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 11:32 PM

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एम्स जाकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का हालचाल जाना जो बुखार और सीने में जकडन की शिकायत के बाद यहां उपचार करा रहीं हैं.सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री रात नौ बजे एम्स अस्पताल पहुंचे और करीब 9:25 बजे वहां से निकल गये.

अस्पताल के मुताबिक सुषमा की तबियत में सुधार के संकेत दिखाई दे रहे हैं.एम्स द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘विशेषज्ञों का एक चिकित्सकीय दल उनकी देखभाल कर रहा है. उनकी मौजूदा हालत स्थिर है और उनमें सुधार के संकेत दिखाई दे रहे हैं.’ मंत्री की संयुक्त इलाज रणनीति बनाने के लिए एक एक मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है.चौंसठ वर्षीय सुषमा को 24 अप्रैल को एम्स के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version