संसद : अगस्ता वेस्टलैंड पर कांग्रेस के दस सवालों का जवाब संसद में देंगे पर्रिकर
3. 00 PM:लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से जारी. 1. 40 PM:भाजपा अध्यक्ष अमित शाह नेकांग्रेसअध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछा, बतायें किसे मिला अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील के रिश्वत का पैसा. 1. 00 PM:राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित. 12. 07 PM:अगस्ता वेस्टलैंड पर कांग्रेस के दस सवालों का जवाब […]
3. 00 PM:लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से जारी.
1. 40 PM:भाजपा अध्यक्ष अमित शाह नेकांग्रेसअध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछा, बतायें किसे मिला अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील के रिश्वत का पैसा.
1. 00 PM:राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित.
12. 07 PM:अगस्ता वेस्टलैंड पर कांग्रेस के दस सवालों का जवाब मैं संसद में दूंगा : मनोहर पर्रिकर
12. 02 PM:अगस्ता वेस्टलैंड पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा : प्रधानमंत्री अगस्ता वेस्टलैंड डील पर चुप क्यों हैं, पहले भाजपा ने वाड्रा को बख्शा अब वह कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को बचा रही है? इटली की कोर्ट में जिन लोगों के नाम आये हैं उनकी तुरंत गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है या उनसे पूछताछ क्यों नहीं हो रही है?
11.35 AM:राज्यसभा में सुब्रमण्यम स्वामी के खड़े होने पर कांग्रेस ने जताया विरोध. विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा स्वामी सड़क की भाषा बोलते हैं. आसन ने कहा कि स्वामी की बातें रिकॉर्ड में नहीं जायेगी.
11.30 AM : अगस्ता वेस्टलैंड पर हमने जो सीबीआइ जांच बैठाई उसे सरकार तेज कराये ताकि सच्चाई सामने आये : एके एंटोनी
11.07 AM:सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रूल 167 के तहत राज्यसभा में बोलने की अनुमति मांगी, लेकिन उपसभापति पीजे कुरियन ने कहा कि आसन इस मुद्दे पर विचारकरेगातभी निर्णय लिया जायेगा.
11.05 AM:राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्ष ने आज अंगामा शुरू कर दिया. राज्यसभा के उपसभापति ने नाराजगी जताते हुए सांसदों से शांत रहने की अपील की. संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जिस सांसद को बोलना है, उनके समय में हंगामा उनके अधिकारों का हनन है. आसन को उनके अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए.
11.02 AM:लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने पठानकोट मुद्दे पर आज कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है. कांग्रेस सांसदों ने आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर इस मुद्दे पर हंगामा भी किया.
10.55AM: अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सुप्रीम कोर्ट सोनिया, मनमोहन व अहमद पटेल के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर करेगा सुनवाई. सुनवाई अगले सप्ताह होगी. एक वकील ने दायर की है याचिका.
नयी दिल्ली : हजारों करोड़ के वीवीआइपी आगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर घोटाले के मामले में भाजपा की ओर से सीधे कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पर प्रहार करने के बाद दोनों पक्षों में तलवारें खिंच गयीं हैं. आज भी सदन में मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा के आमने-सामने आने की उम्मीद जतायी जा रही है. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर राज्यसभा में नोटिस दिया है और नियम 267 के आधार पर चर्चा की मांग की है.नरेंद्र मोदी सरकार जहां इस घोटाले में सीबीआइ से रिपोर्ट तलब करने की तैयारी में है, वहीं उसे काली सूची में भी डालने जा रही है. उधर, राज्यसभा सदस्य व भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि आज वे सदन में इस मामले में कुछ नये कागजात पेश करेंगे. तय है कि उनके इस कदम से आज सदन हंगामेदार होगा.
Congress gives a notice on #AugustaWestland in Rajya Sabha under rule 267.
— ANI (@ANI) April 28, 2016
कांग्रेस ने इसे चरित्र हनन की कोशिश करार दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामी का इस्तेमाल ‘कीचड उछालने’ में कर रहे हैं. वहीं सरकार की ओर से कहा गया है कि अभी इस मामले में और बहुत से लोगों के नामों को उजागर किया जाएगा हालांकि सरकार की ओर से इस आरोप को भी सरासर झूठ करार दिया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इटली के प्रधानमंत्री से कोई मुलाकात हुई है.
दोनों पक्ष के नेताओं में हुई बात
अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में सुब्रमण्मय स्वामी द्वारा सोनिया गांधी का नाम उछाले जाने को लेकर राज्यसभा में हुए हंगामे के बाद शांति बनाए रखने की खातिर दो शीर्ष मंत्रियों ने बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ वार्ता की. सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्री अरुण जेटली और संसदीय मामलों के मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और सदन में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा से कल दोपहर के भोजन पर वार्तालाप की. सूत्रों ने कहा कि नायडू ने उन्हें बैठक के लिए आमंत्रित किया था. सुबह सदन का कामकाज एक घंटे तक बाधित रहने के बाद स्थिति सामान्य हो गई.
पीएम स्वामी का इस्तेमाल ‘कीचड उछालने’ में कर रहे हैं
मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में पार्टी नेतृत्व को बदनाम करने का राजनीतिक षड्यंत्र हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री के ‘‘कीचड उछालने के एजेंडा’ के लिए सुब्रमण्यम स्वामी को राज्यसभा में लाया गया है. पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कांग्रेस के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ये निराधार आरोप हैं. राजग की आपराधिक लापरवाही को ढंकने के लिए कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने का यह राजनीतिक षड्यंत्र है. सत्तारुढ भाजपा पर हमला करने में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और प्रवक्ता पी एल पुनिया भी मौजूद थे.
दो वर्षों तक ‘‘सोती रही’ मोदी सरकार
जांच में पार्टी के सहयोग का आश्वासन देते हुए एंटनी ने आरोप लगाए कि राजग सरकार पिछले दो वर्षों तक ‘‘सोती रही’ और ‘‘कुछ नहीं किया.’ सोनिया गांधी और कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं के अदालत के फैसले में नाम आने के बारे में पूछने पर एंटनी ने दावा किया कि इटली की अदालत में सुनवाई के दौरान किसी भी गवाह ने इन नामों का जिक्र नहीं किया. उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने मामले को लेकर न केवल इटली की अदालत का दरवाजा खटखटाया बल्कि यह भी देखा कि वहां अदालतों में सुनवाई के दौरान रक्षा मंत्रालय और सीबीआई का एक अधिकारी मौजूद रहे.