जानें कौन हैं तृप्ति देसाई, पढें ”एसएनडीटी यूनिवर्सिटी” से हाजी अली दरगाह तक का सफर

मुंबई : शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश दिलाने में कामयाब हुई भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति‍ देसाई ने अब मुंबई की हाजी अली दरगाह का रुख कर लिया है. आज शाम वह यहां पहुंचकर महिलाओं को उनका हक दिलायेंगी. उनके इस कदम के विरोध में एमआईएम और दूसरे धार्मिक संगठन आ गए हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 1:06 PM

मुंबई : शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश दिलाने में कामयाब हुई भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति‍ देसाई ने अब मुंबई की हाजी अली दरगाह का रुख कर लिया है. आज शाम वह यहां पहुंचकर महिलाओं को उनका हक दिलायेंगी. उनके इस कदम के विरोध में एमआईएम और दूसरे धार्मिक संगठन आ गए हैं जिसके बाद यहां टकराव का माहौल बन गया है. प्रशासन ने स्थिति के एहतियातन दरगाह के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी है. यदि तृप्ति देसाई महिलाओं के लिए दरगाह का दरवाजा खुलवाने में कामयाब होतीं हैं तो यह उनके जीवन के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. आइए जानते हैं कौन है तृप्ति देसाई जिसने महिलाओं को धार्मिक स्थलों में हक दिलाने की ठान ली है….

1. तृप्ति देसाई पुणे की रहने वाली हैं गत वर्षों से वह महिलाओं के हितों के लिए काम कर रही हैं
2. महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए उन्होंने ‘भूमाता ब्रिगेड’ नाम की संस्था 2010 में शुरू की
3. ‘भूमाता ब्रिगेड’ संस्था सिर्फ पुणे में ही नहीं बल्कि अहमदनगर, नासिक और शोलापुर में भी फेमस है और वर्तमान समय में इस संस्था से 5000 से ज्यादा महिलाएं जुड़ी चुकीं हैं
4. तृप्ति देसाई ने अन्ना हजारे के संगठन इंडिया अगेंस्ट करप्शन से जुड़कर समर्थन कर चुकीं हैं
5. तृप्ति ने मुंबई के एसएनडीटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की है.
6. 19 दिंसबर को तृप्ति देसाई ने खुद शनि मंदिर में जाने की कोशिश लेकिन उन्हें यहां विरोध का सामना करना पड़ा
7. 26 जनवरी 2016 को तृप्ति देसाई की अगुवाई में करीब 500 महिलाओं ने शनि मंदिर की परंपरा तोड़ने के लिए आंदोलन शुरू किया
8. 8 अप्रैल 2016 को शनि मंदिर ट्रस्ट ने तृप्ति देसाई को पूजा के लिए आमंत्रित किया

Next Article

Exit mobile version