अगस्ता वेस्टलैंड : बोले केजरीवाल, कांग्रेस नेताओं के खिलाफ CBI छापा क्यों नहीं मारती
नयी दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील पर संसद में बजट सत्र के चौथे दिन आज हंगामे के साथ शुरुआत हुई. राज्यसभा में विपक्षी दलों ने हंगामा किया तो वहीं भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ हमला बोला. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ […]
नयी दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील पर संसद में बजट सत्र के चौथे दिन आज हंगामे के साथ शुरुआत हुई. राज्यसभा में विपक्षी दलों ने हंगामा किया तो वहीं भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ हमला बोला. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया और कहा कि सीबीआई मामले से जुडे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ छापेमारी क्यों नहीं करती है? केजरीवाल ने सवाल किया कि इतावली अदालत के आदेश में जो नाम हैं क्या उन्हें तुरंत गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ नहीं करनी चाहिए ?
Why is the PM silent on Augusta? First BJP spared Vadra, now protecting entire Congress top brass in Augusta?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 28, 2016
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वड्रा का हवाला देते हुए ट्विटर पर कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री अगस्ता पर खामोश क्यों हैं? भाजपा ने पहले वड्रा को छोडा और अब अगस्ता में कांग्रेस के पूरे शीर्ष नेतृत्व को बचा रही है? ‘ उन्होंने यह भी ट्वीट किया, ‘‘इतावली अदालत के आदेश में जो नाम आए हैं, क्या उन्हें फौरन गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ नहीं करनी चाहिए? सीबीआई ने मेरे यहां पर छापा मारा लेकिन कांग्रेस नेताओं पर कोई छापेमारी नहीं हुई.’
Shudn't those named in Italy court order be immediately arrested n interrogated? मुझपे CBI की रेड कराई। पर कोंग्रेसीयों पर रेड नहीं करा रहे?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 28, 2016
पिछले साल दिसंबर में सीबीआई ने कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर छापा मारा था. केजरीवाल ने तब आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री ने सीबीआई से दिल्ली सचिवालय पर छापा मरावाया है.