21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 साल बाद अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में गूंजेगी भारतीय PM की आवाज

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून के अमेरिकी दौरे में यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का दो साल में यह चौथा दौरा होगा. हालांकि इस बार प्रधानमंत्री स्टेट विजीट पर होंगे. यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.इससे पहले पीएम मोदी अपने अमेरिका दौरे में संयुक्त राष्ट्र, सिलिकॉन वैली […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून के अमेरिकी दौरे में यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का दो साल में यह चौथा दौरा होगा. हालांकि इस बार प्रधानमंत्री स्टेट विजीट पर होंगे. यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.इससे पहले पीएम मोदी अपने अमेरिका दौरे में संयुक्त राष्ट्र, सिलिकॉन वैली और न्यूक्लियर समिट को लेकर अमेरिका गए थे, लेकिन इस बार उनका दौरा पूरी तरह अमेरिका पर ही फोकस होने की उम्मीद है. जानकारों की माने तो पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से मील का पत्थर साबित हो सकता है.

सांसदों ने किया था अनुरोध
हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की फॉरेन अफेयर्स कमेटी के सामने डेमोक्रेटिक मेंबर एलियट एंगेल ने मंगलवार को स्पीकर पॉल रेयान के सामने मोदी को न्यौते के लिए पत्र लिखा था.अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन के शीर्ष सांसदों ने स्पीकर पॉल रायन से अनुरोध किया है कि वह संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करें.
सांसदों ने लिखा था कि आपदा सहायता, अंतरिक्ष सहयोग, संरक्षण एवं नवोन्मेष के क्षेत्र में भारत के साथ हमारे संबंधों की गहराई को देखते हुए हमें लगता है संसद के लिए मोदी को प्रत्यक्ष रूप से सुनने का यह एक अवसर प्राप्त होगा.अमेरिकी संसद को संबोधित करना सम्मान का विषय माना जाता है. इससे पहले पिछले साल शिंजो आबे व पोप फ्रांसिस संबोधित कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें