शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 68 अंक सुधरा
मुंबई : इन्फोसिस के बेहतर तिमाही परिणाम और कोषों एवं निवेशकों द्वारा सूचना तकनीक क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में करीब 68 अंक मजबूत हो गया. इसके अलावा एशियाई बाजार में मिले-जुले कारोबारी रख से भी बाजार धारणा में सुधार आया. बंबई […]
मुंबई : इन्फोसिस के बेहतर तिमाही परिणाम और कोषों एवं निवेशकों द्वारा सूचना तकनीक क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में करीब 68 अंक मजबूत हो गया. इसके अलावा एशियाई बाजार में मिले-जुले कारोबारी रख से भी बाजार धारणा में सुधार आया.
बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में कल के कारोबारी सत्र के दौरान 16.01 अंकों की गिरावट आई थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 67.68 अंक अथवा 0.32 फीसद के सुधार के साथ 20,781.05 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 17.55 अंक अथवा 0.28 फीसद के सुधार के साथ 6,185.90 अंक पर पहुंच गया.