नयी दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड मामले में अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटघरे में खड़ा किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी को बिना विलंब किए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को गिरफ्तार करना चाहिए. यदि ऐसे आरोप मुझपर लगते तो मोदी जी आधा घंटा भी नहीं लगाते और मुझे गिरफ्तार करने का आर्डर देते.
इटली अदालत के आदेश में यदि मेरा नाम होता, मोदी जी अभी तक मुझे गिरफ़्तार कर चुके होते। पर सोनिया जी से पूछताछ तक नहीं कर रहे। क्यों?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 29, 2016
केजरीवाल ने कहा कि इटली की अदालत ने जांच भी करा दिए जिसमें सोनिया गांधी और अहमद पटेल सहित कई नेताओं के नाम हैं. केजरीवाल ने कहा कि खुदा न खास्ता यदि ऐसे आरोप मुझपर लगे होते तो मोदी जी अपनी सारी ताकत लगा देते और मुझपर कार्रवाई करते लेकिन सोनिया जी और कांग्रेस नेताओं पर वह कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. यह सोचने वाली बात है.
अमित शाह जी हाथ जोड़कर सोनिया जी से पूछ रहे हैं – "प्लीज़ बता दो किसने रिश्वत ली है।" ऐसे जाँच होती है? फिर CBI और ACB बंद कर दो।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 29, 2016
केजरीवाल ने ट्विट किया कि इटली अदालत के आदेश में यदि मेरा नाम होता, मोदी जी अभी तक मुझे गिरफ़्तार कर चुके होते। पर सोनिया जी से पूछताछ तक नहीं कर रहे. क्यों? अमित शाह जी हाथ जोड़कर सोनिया जी से पूछ रहे हैं – "प्लीज़ बता दो किसने रिश्वत ली है." ऐसे जांच होती है? फिर CBI और ACB बंद कर दो.
आपको बता दें कि गुरुवार को भी अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील को लेकर अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया था और कहा था कि सीबीआई मामले से जुडे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ छापेमारी क्यों नहीं करती है? केजरीवाल ने सवाल किया कि इतावली अदालत के आदेश में जो नाम हैं क्या उन्हें तुरंत गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ नहीं करनी चाहिए ?
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वड्रा का हवाला देते हुए ट्विटर पर कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री अगस्ता पर खामोश क्यों हैं? भाजपा ने पहले वड्रा को छोडा और अब अगस्ता में कांग्रेस के पूरे शीर्ष नेतृत्व को बचा रही है? ‘ उन्होंने यह भी ट्वीट किया, ‘‘इतावली अदालत के आदेश में जो नाम आए हैं, क्या उन्हें फौरन गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ नहीं करनी चाहिए? सीबीआई ने मेरे यहां पर छापा मारा लेकिन कांग्रेस नेताओं पर कोई छापेमारी नहीं हुई.’