आज भी संसद में गूंजेगा अगस्ता वेस्टलैंड का मुद्दा
नयी दिल्ली: संसद के इस विशेष सत्र का आज पांचवां दिन है. आज भी सत्र हंगामेदार होगा, ऐसी संभावना है. अगस्ता वेस्टलैंड का मुद्दा आज भी सदन में उठेगा. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने में जुटी है, उसका कहना है कि सरकार ने दो वर्ष से इसपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की, […]
नयी दिल्ली: संसद के इस विशेष सत्र का आज पांचवां दिन है. आज भी सत्र हंगामेदार होगा, ऐसी संभावना है. अगस्ता वेस्टलैंड का मुद्दा आज भी सदन में उठेगा. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने में जुटी है, उसका कहना है कि सरकार ने दो वर्ष से इसपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की, वहीं सत्ता पक्ष इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस हाईकमान पर निशाना साध रही है.
संसद में कल भी इस मुद्दे को लेकर खूब हंगामा हुआ था. राज्यसभा में जब मनोनीत सांसद सुब्रह्मयण स्वामी ने इस मुद्दे को लेकर सोनिया गांधी का नाम लिया था, तो कांग्रेसी सांसद भड़क उठे थे और कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने उनपर यह आरोप लगा दिया था कि वे सड़क की भाषा का इस्तेमाल करते हैं.
आज तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह मांग कर दी है कि सोनिया गांधी का नाम इस मुद्दे में लिया गया है और उनपर पैसे लेने का आरोप है तो उन्हें गिरफ्तार किया जाये. उन्होंने तो यहां तक कहा है कि अगर उनका नाम लिया जाता तो अब तक उनकी गिरफ्तारी हो चुकी थी.