एसिड अटैक पीडि़ता लक्ष्मी को जीवनसाथी मिला

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया एक्टिविस्ट के रूप में पहचान बना चुके कानपुर के आलोक दीक्षित ने एक एसिड अटैक पीडि़ता से शादी करके मिसाल कायम की है. आलोक ने 24 वर्षीय लक्ष्मी नाम की युवती को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना है. उस युवती पर नौ वर्ष पहले एक युवक ने तब एसिड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 1:58 PM

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया एक्टिविस्ट के रूप में पहचान बना चुके कानपुर के आलोक दीक्षित ने एक एसिड अटैक पीडि़ता से शादी करके मिसाल कायम की है. आलोक ने 24 वर्षीय लक्ष्मी नाम की युवती को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना है. उस युवती पर नौ वर्ष पहले एक युवक ने तब एसिड से हमला किया था, जब उसने उक्त युवक के साथ शादी से इनकार कर दिया था.

आलोक ने सोशल मीडिया पर एसिड अटैक के विरुद्ध एक अभियान छेड रखा है. आलोक लक्ष्मी की आत्मा से प्रभावित हैं. दिल्ली की रहने वाली लक्ष्मी जब आलोक की संपर्क में आयी, तो दोनों में प्यार हो गया.दोनों के परिवार वालों ने रिश्ते को मंजूरी दे है और औपचारिक विवाह की बाध्यता उनपर नहीं थोपी है.

Next Article

Exit mobile version