नयी दिल्ली:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को कैसे 272 से ज्यादा सीटें मिले इसको लेकर चर्चा हुई. बैठक के बाद बीजेपी नेता अनंत कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रस्ताव लाएंगे.
12 जनवरी से मोदी को पीएम बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. कांग्रेस मैदान से बाहर हो चुकी है. हमारा लक्ष्य नरेंद्र मोदी को 272 सीटों से ज्यादा दिलाना है. इसको लेकर रणनीति बनायी जाएगी.