ऑगस्टा-वेस्टलैंड डील पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा, अमित शाह ने सोनिया गांधी से पूछे चार सवाल
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने ऑगस्टा-वेस्टलैंड डील के मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से चार सवाल पूछे. इन सवालों के जरिये भाजपा ने सीधे कांग्रेस और उस वक्त के रक्षा मंत्री ए.के एंटनी पर निशाना साधा. शाह ने सोनिया से पूछा कि घूस के आरोप सिद्ध होने के […]
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने ऑगस्टा-वेस्टलैंड डील के मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से चार सवाल पूछे. इन सवालों के जरिये भाजपा ने सीधे कांग्रेस और उस वक्त के रक्षा मंत्री ए.के एंटनी पर निशाना साधा. शाह ने सोनिया से पूछा कि घूस के आरोप सिद्ध होने के बाद भी यह सौदाक्योंजारी रखा गया. जब इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी शुरू हो गयी तब 2013 में इसे होल्ड में रखा गया.
Congress President should come out clean and answer all the questions we have raised: Amit Shah #AgustaWestland pic.twitter.com/y52x8Ea0yC
— ANI (@ANI) April 29, 2016
Congress is trying to mislead people of this country by raising irrelevant questions: Amit Shah, BJP #AgustaWestland pic.twitter.com/W0I025nEJK
— ANI (@ANI) April 29, 2016
मेन्यूफैक्चररनहीं है. 2012 के रिपोर्ट में यह साफ है कि यह कंपनी ऑरिजनलमेन्यूफैक्चररनहीं है उसके बाद भी नियमों को तक में रखकर उनके साथ सौदा किया गया.