लाइव टीवी बहस के दौरान भिड़े केरल के मंत्री और एलडीएफ नेता, घायल
नयी दिल्ली : केरल से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. खबर है कि एक निजी चैनल में लाइव बहस के दौरान केरल के मंत्री और एलडीएफ ( लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ) के नेता आपस में भिड़ गये और बात आगे बढ़ते-बढ़ते दोनों के बीच हाथापाई भी होने लगी. दोनों ओर से हाथापाई […]
नयी दिल्ली : केरल से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. खबर है कि एक निजी चैनल में लाइव बहस के दौरान केरल के मंत्री और एलडीएफ ( लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ) के नेता आपस में भिड़ गये और बात आगे बढ़ते-बढ़ते दोनों के बीच हाथापाई भी होने लगी. दोनों ओर से हाथापाई में मंत्री और एफलडीएफ के नेता को चोट भी आयी. फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी इलाज करायी गयी.
दरअसल केरल में हो रही विधानसभा चुनाव को लेकर एक निजी टीवी चैनल की ओर से लाइव बहस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में केरल के श्रम मंत्री शिबू बाबू जॉन और वाम दल के नेता वियजन पिल्लई पेयजल पर हो रही बहस में ऐसे भीड़े की दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. दोनों के बीच लड़ाई में उनके पक्ष के लोग भी जमकर हंगामा किया. दोनों ओर से पत्थरबाजी और कुर्सियां फेंकी गयी.