प्रधानमंत्री उज्जैन में सिंहस्थ के समापन समारोह में भाग लेंगे

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 मई को मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में भिन्न भिन्न आस्थाओं वाले आध्यात्मिक नेताओं के समागम ‘सिंहस्थ कुंभ’ के समापन समारोह में भाग लेंगे. 22 अप्रैल को उज्जैन में शुरू हुए एक माह के सिंहस्थ कुंभ के अंतर्गत इस तीन दिन के समारोह का आयोजन 12 से 14 मई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 9:57 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 मई को मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में भिन्न भिन्न आस्थाओं वाले आध्यात्मिक नेताओं के समागम ‘सिंहस्थ कुंभ’ के समापन समारोह में भाग लेंगे. 22 अप्रैल को उज्जैन में शुरू हुए एक माह के सिंहस्थ कुंभ के अंतर्गत इस तीन दिन के समारोह का आयोजन 12 से 14 मई के बीच किया जाएगा, जिसमें दुनियाभर के विभिन्न आस्थाओं के आध्यात्मिक नेता जनकल्याण के विविध उपायों पर बात करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यह जानकारी दी.

उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री इस समारोह में शिरकत करेंगे. इससे पूर्व दिन में चौहान ने क्यूबा, पराग्वे और कोलंबिया सहित 65 देशों के प्रतिनिध्यिों के साथ जवाहरलाल नेहरु भवन में विदेश मंत्रालय के कार्यालय में मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version