इतालवी मरीन पर अभी कोई फैसला नहीं:शिंदे

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि केरल के दो मछुआरों की पिछले साल हत्या करने वाले दो इतालवी मरीन (नौसैनिक) पर मुकदमा चलाने की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को मंजूरी दी जाए या नहीं, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. शिंदे से उनकी मासिक प्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 5:27 PM

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि केरल के दो मछुआरों की पिछले साल हत्या करने वाले दो इतालवी मरीन (नौसैनिक) पर मुकदमा चलाने की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को मंजूरी दी जाए या नहीं, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है.

शिंदे से उनकी मासिक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कल विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और कानून मंत्री कपिल सिब्बल के साथ उनकी मुलाकात के बारे में सवाल किया गया था. उन्होंने कहा कि कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जहां तक इतालवी मरीन का सवाल है, दो या तीन दिन में कोई फैसला हो सकता है.

शिंदे ने कहा, ‘‘हमने इतालवी मरीन मामले से जुडे कई मुददों पर चर्चा की है. हम दो या तीन दिन में फिर बैठक करेंगे लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है.’’ एनआईए ने दोनों इतालवी मरीन मैजीमिलियानो लेतोर और सल्वातोर गिरोन के खिलाफ विशेष सामुद्रिक कानून (सूवा) के तहत कार्रवाई की अनुमति मांगी है. इस कानून के तहत दंड स्वरुप केवल सजा ए मौत का प्रावधान है.

भारत ने हालांकि इटली को आश्वासन दिया है कि दोनों मरीन को मौत की सजा नहीं दी जाएगी.

दोनों मरीन इस समय दिल्ली स्थित इटली दूतावास में हैं. उन्होंने 15 फरवरी 2012 को केरल तट के निकट दो भारतीय मछुआरों की गोली मारकर कथित हत्या कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version