नरेंद्र मोदी को समर्थन पर सवाल को टाल गये तोगड़िया
कोलकाता: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को समर्थन देने पर कोई स्पष्ट रुख नहीं अख्तियार करते हुए विश्व हिन्दू परिषद(विहिप)नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि इसकी घोषणा करने का समय अभी नहीं आया है. विहिप नेता ने कहा, ‘‘ सभी लोगों को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि बिना बहुसंख्यक वर्ग […]
कोलकाता: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को समर्थन देने पर कोई स्पष्ट रुख नहीं अख्तियार करते हुए विश्व हिन्दू परिषद(विहिप)नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि इसकी घोषणा करने का समय अभी नहीं आया है.
विहिप नेता ने कहा, ‘‘ सभी लोगों को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि बिना बहुसंख्यक वर्ग के समर्थन के कोई सत्ता में नहीं आ सकता है.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या विहिप मोदी का समर्थन करेगा, तोगड़िया ने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष को समर्थन देने के बारे में घोषणा करने का समय अभी नहीं आया है.
विहिप नेता ने मांग की कि अल्पसंख्यक विकास परिषद की तर्ज पर बहुसंख्यक विकास परिषद का गठन किया जाना चाहिए और गरीब हिन्दू छात्रों के स्कूल फीस की व्यवस्था की जानी चाहिए. तोगड़िया ने दावा किया कि विहिप ने 450 सांसदों को इस बारे में बताया है और इस बारे में राजनीतिक दलों के साथ चर्चा की जायेगी.