भाजपा ने मांगा वीरभद्र से इस्तीफा
नयी दिल्ली: नए तथ्य सामने आने पर भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के इस्तीफे की आज मांग की और आरोप लगाया कि छह कंपनियों ने एक करीबी सहयोगी के जरिए उनके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में 1 करोड़ 60 लाख रुपए दिये. भाजपा के महासचिव जे पी नड्डा ने कहा […]
नयी दिल्ली: नए तथ्य सामने आने पर भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के इस्तीफे की आज मांग की और आरोप लगाया कि छह कंपनियों ने एक करीबी सहयोगी के जरिए उनके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में 1 करोड़ 60 लाख रुपए दिये.
भाजपा के महासचिव जे पी नड्डा ने कहा कि मीडिया खबरों के अनुसार छह मुखौटा कंपनियों का इस्तेमाल सिंह और उनके परिवार के सदस्यों को धन हस्तांतरित करने के लिए किया गया और इसके पक्के साक्ष्य हैं.
उन्होंने कहा कि इन छह कंपनियों ने वाकामुल्ला चन्द्रशेखर के खाते में उक्त राशि 4 से 9 नवंबर 2011 के बीच डाली और इसी अवधि में 1 करोड़ 75 लाख रुपए सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह, जोकि मंडी से सांसद हैं के खातें में हस्तांतरित की.नड्डा ने कहा, ‘‘इतनी ही स्तब्ध करने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों के चन्द्रशेखर की कपंनियों में शेयर है, जो कि हिमाचल प्रदेश की एक पन बिजनी परियोजना को देख रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि सिंह को ब्याज मुक्त रिण नहीं दिया गया, जैसा की दावा किया जा रहा है बल्कि उन्हें कथित रिश्वत दी गई.