उत्तराखंड के 13 जिलों में भयंकर आग, एनडीआरफ ने संभाला मोरचा अबतक छह की मौत
देहरादून : बढ़ती गरमी के कारण उत्तराखंड के 13 जिलों के जंगल में आग लग गयी है. इस आग में अबतक छह लोगों के मारे जाने की खबर है. आग पर नियंत्रण के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है. कई इलाकों में आग पर नियंत्रण भी कर लिया गया है. हालात के मद्देनजर वन […]
देहरादून : बढ़ती गरमी के कारण उत्तराखंड के 13 जिलों के जंगल में आग लग गयी है. इस आग में अबतक छह लोगों के मारे जाने की खबर है. आग पर नियंत्रण के लिए एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है. कई इलाकों में आग पर नियंत्रण भी कर लिया गया है. हालात के मद्देनजर वन कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है.
3 NDRF teams comprising 135 personnel deployed in Manda Khal,Pauri(Garhwal)to control fire in forests in Uttarakhand pic.twitter.com/tzaZ4qb0vn
— ANI (@ANI) April 30, 2016
कई इलाके ऐसे हैं जहां अभी भी एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय सुरक्षा बल मिलकर आग पर नियंत्रण की कोशिश कर रहे हैं, राज्य के सभी वनकर्मी हालात पर नजर बनाये हुए हैं. इस आग में अबतक कई पेड़ तबाह हो गये हैं लगभग 1890.92 हेक्टेयर इलाका इस आग में तबाह हो गया. यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हुई है इससे पहले भी आगलगी की कई घटनाएं सामने आयी है. इस साल अब तक कुल 922 घटनाएं हो चुकी हैं.
Uttarakhand forest fire: Indian Air Force deploys 11-member team with Mi-17 helicopter to control the fire pic.twitter.com/LVY9ZMD0IR
— ANI (@ANI) April 30, 2016
आग पर नियंत्रण और लोगों को पहले ही इसकी चेतावनी देने के लिए सभी जरूरी सूचनाएं वेबसाइट पर दी जा रही है. इसमें मौसम संबंधित जानकारी और आग संभावित इलाकों की भी जानकारी है. आग पर नियंत्रण के लिए टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है जिसमें हेल्पलाइन के साथ- साथ व्हाट्सएप जैसी सुविधा का भी लाभ लिया जा रहा है.