सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पर फिर लगा यौन उत्पीडन का आरोप
नयी दिल्ली: एक और महिला इंटर्न ने उच्चतम न्यायालय के एक (सेवानिवृत्त) न्यायाधीश पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाया जिससे नया विवाद पैदा हो गया है. अब शीर्ष अदालत द्वारा इस मामले की जांच कराए जाने की मांग हो रही है. टीवी चैनल सीएनएन आईबीएन ने एक साल से अधिक समय पहले सेवानिवृत्त होने वाले […]
नयी दिल्ली: एक और महिला इंटर्न ने उच्चतम न्यायालय के एक (सेवानिवृत्त) न्यायाधीश पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाया जिससे नया विवाद पैदा हो गया है. अब शीर्ष अदालत द्वारा इस मामले की जांच कराए जाने की मांग हो रही है.
टीवी चैनल सीएनएन आईबीएन ने एक साल से अधिक समय पहले सेवानिवृत्त होने वाले न्यायाधीश के बारे में बताया कि वह फिलहाल एक न्यायाधिकरण के प्रमुख हैं. यह घटना कथित रुप से उस समय की है जब वह उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश थे.
मई 2011 में इस न्यायाधीश के साथ आधिकारिक रुप से इंटर्नशिप करने वाली महिला ने हाल में उच्चतम न्यायालय में हलफनामे के साथ एक शिकायत दायर करके उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.