नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के बिजवासन इलाके में आम आदमी पार्टी की सदस्यता अभियान चला रहे इसके दो कार्यकर्ताओं पर अज्ञात हमलावरों ने कथित रुप से हमला किया.
आप के कार्यकर्ता शेखर और गुलाब ने आरोप लगाए कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई की. बहरहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना सुबह करीब दस बजे की है. शिकायतकर्ताओं ने हमसे कहा कि बिजवासन इलाके में सदस्यता अभियान के दौरान करीब दर्जन भर लोगों ने डंडे से उनकी पिटाई की.’‘ घायलों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां से उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.