22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लाख से ज्यादा लोगों ने दी एनईईटी की परीक्षा

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा के पहले चरण में आज छह लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी, जो कि देश भर में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए साझा चिकित्सा प्रवेश परीक्षा है.परीक्षा आयोजित कराने वाले सीबीएसई के एक अधिकारी के मुताबिक, 6.67 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा के लिए […]

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा के पहले चरण में आज छह लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी, जो कि देश भर में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए साझा चिकित्सा प्रवेश परीक्षा है.परीक्षा आयोजित कराने वाले सीबीएसई के एक अधिकारी के मुताबिक, 6.67 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकण कराया था.

सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमारे द्वारा प्राप्त रपटें बताती हैं कि करीब आठ प्रतिशत छात्र ऐसे हैं जिन्होंने परीक्षा नहीं दी। यह आंकडा पिछले साल से काफी कम है जब तकरीबन 15 फीसदी छात्र गैर हाजिर रहे थे।’ सीबीएसई ने उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए बुर्का सहित पारंपरिक और धार्मिक कपडे पहने की इजाजत दी थी.
अधिकारी ने कहा, ‘‘ परीक्षा सुचारु रूप से हुई और जो प्रतिपुष्टि हमें मिली है वह काफी हद तक सकारात्मक थी.’ उन्होंने कहा कि मेटल डिक्टेकर और जैमर्स का इस्तेमाल किया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अनुचित साधनों का उपयोग नहीं हो पाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें